Abhishek -Aishwarya: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी तलाक की खबरों को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। दोनों के अलग होने की खबरें काफी जोरों से वायरल हो रही है। अभी इसी बीच ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का है। इस वीडियो में अभिषेक बच्चन अपनी बेटी आराध्या और पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
अनंत अंबानी की शादी का वीडियो आया सामने
बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता अभिषेक बच्चन का एक वीडियो सामने आया है इस वीडियो में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अनंत अंबानी की शादी में प्री वेडिंग में एक साथ खुलकर एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी की एक डाॅक्यूमेंट्री रिलीज की है, जिसमें इस साल मार्च में जामनगर में हुई 3 दिन के प्री वेडिंग फंक्शन की झलकियां दिखाई गई हैं। इसमें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय एक साथ नजर आए। वे गानों पर थिरकते हुए परफॉर्मेंस को इंजॉय करते नजर आए। इस वीडियो ने कपल के तलाक की अफवाहों की खबरों पर ब्रेक लगा दिया है।
अनंत की शादी में बच्चन परिवार से अलग पहुंची थी ऐश्वर्या राय
सबसे ज्यादा ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें अनंत अंबानी की शादी से ही उड़ी है क्योंकि ऐश्वर्या राय अपने ससुराल वालों से अलग अकेले बेटी के साथ अनंत अंबानी की शादी में पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने अपने ससुराल वालों से बात भी नहीं की थी जिसकी वजह से लोगों ने अंदाजा लगाया कि बच्चन परिवार में अनबन चल रही है।