Ind vs Ban T20 Series: टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत और बांग्लादेश के बीच t20 सीरीज का आगाज हो चुका है। टेस्ट सीरीज के साथ भारतीय टीम में T20 सीरीज में भी धमाकेदार शुरुआत की है और बांग्लादेश को पहले ही T20 मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया है। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अंत में शानदार तरीके से मैच फिनिश किया है।
भारतीय की गेंदबाजों का दिखा जलवा
सूर्यकुमार यादव ने पहले T20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इसके बाद टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश टीम के सभी बल्लेबाज 19.5 ओवर में 127 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गए। इस दौरान बांग्लादेश के लिए मेहंदी हसन मीराज टॉप स्कोरर रहे हैं। क्योंकि उन्होंने 35 रन की नाबाद पारी खेली है। तो वही भारत की तरफ से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती के खाते में तीन-तीन विकेट गई है।
𝘿𝙊 𝙉𝙊𝙏 𝙈𝙄𝙎𝙎!
The shot. The reaction. The result ➡️ EPIC 😎
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #INDvBAN | @hardikpandya7 | @IDFCFIRSTBank https://t.co/mvJvIuqm2B
— BCCI (@BCCI) October 6, 2024
7 विकेट से जीता मुकाबला
छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत में ही आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी। क्योंकि ओपनर बल्लेबाज संजू सैमसंग ने 19 गेंद में 29 रन की पारी खेली। तो वहीं अभिषेक शर्मा 7 गेंद में 16 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंद में 29 रन की तेज तर्रार पारी खेली है। अपना पहला t20 मैच खेल रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने 14 रन बनाए। लेकिन अंत में हार्दिक पांड्या ने 16 गेंद में 39 रन की विस्फोटक पारी खेल कर भारतीय टीम को 7 विकेट से मुकाबला जिताया है। क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम ने 11. 5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 132 रन बना दिए।