Sunday, December 7, 2025
HomeराजनीतिMaharashtra News: मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूदे डिप्टी स्पीकर,जाल में अटकने...

Maharashtra News: मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूदे डिप्टी स्पीकर,जाल में अटकने से बची जान

महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक समाज को अनुसूचित जनजाति कोटे से आरक्षण का विरोध कर रहे हैं।

-

Maharashtra News: महाराष्ट्र में इस समय सियासी हलचल देखने को मिल रही है। शुक्रवार को सीपी अजीत पवार गुठ के विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि झिरवल मंत्रालय भवन की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गनीमत यह रही कि सुरक्षा जाली की वजह से उनकी जान बाल- बाल बच गई। डिप्टी स्पीकर के छत से कूदने के बाद कुछ और आदिवासी विधायक भी नीचे कूद गए हैं। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक समाज को अनुसूचित जनजाति कोटे से आरक्षण का विरोध कर रहे हैं।

मंत्रालय भवन की तीसरी मंजिल से कूदे डिप्टी स्पीकर

मंत्रालय में महाराष्ट्र के आदिवासी समुदाय के विधायक आंदोलन के दौरान दूसरी मंजिल पर लगाई गई सुरक्षा जाली पर उतर गए और नारेबाजी करने लगे हैं। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बनी महायुति सरकार की तरफ से धनगर समाज को एसटी का दर्जा दिए जाने के फैसले के खिलाफ डिप्टी स्पीकर नरहरी झिरवल ने मोर्चा खोल दिया है। अपनी ही पार्टी के गठबंधन वाली महाराष्ट्र सरकार के फैसले का विरोध करते हुए नरहरि झिरवल ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।

आंदोलन के बड़े चेहरे माने जाते हैं नरहरी

महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक नरहरी झिरवल इस आंदोलन का बड़ा चेहरा माने जाते हैं। मंत्रालय भवन में धनगर समाज को आदिवासी कोटे में आरक्षण नहीं देने और पैसा कानून के तहत नौकरी भर्ती की मांग को लेकर राज्य के आदिवासी विधायक लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

RAED More-अचानक बिगड़ी शार्दुल ठाकुर की तबीयत, अस्पताल में भर्ती हुए भारतीय तेज गेंदबाज

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts