Surya Kumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने t20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक ऐसा कैच पकड़ा था जिसे भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में हमेशा ही याद रखा जाएगा। सूर्यकुमार यादव का वह कैच भारत के लिए वर्ल्ड कप विनिंग कैच साबित हुआ था। इसी बीच पाकिस्तानी फिल्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की तरह कैच लेने की कोशिश करता है। जहां पर वह पूरी तरह से फेल हो जाता है।
पाकिस्तानी फिल्डर ने की सूर्या की नकल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज लॉन्ग ऑफ की दिशा में शॉट खेलता है। इसके बाद गेंद सीधा बाउंड्री की ओर जा रही होती है और बाउंड्री पर खड़ा फिल्डर गेंद को पकड़ लेता है। लेकिन कैच लेने के दौरान फील्डर का संतुलन बिगड़ जाता है और वह बाउंड्री लाइन के बाहर चला जाता है जिसके बाद वह सूर्यकुमार यादव की तरह गेंद अंदर फेंकने की कोशिश करता है। लेकिन ऐसा नहीं हो पता गेंद बाउंड्री के बाहर चली जाती है और आउट की जगह बल्लेबाज को 6 रन मिल जाते हैं।
Pakistan’s Surya Kumar Yadav
| #PakistanCricket | pic.twitter.com/30X6Z2UQs5— SURESH YADAV (@MyWaySkyWay17) September 16, 2024
फैंस को आई सूर्या की याद
इस वीडियो के वायरल होने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस को सूर्यकुमार यादव की कैच की याद आ गई है। क्योंकि t20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर में डेविड मिलर का कैच लॉन्ग ऑफ पर पकड़ा था। जहां पर सूर्यकुमार यादव ने भागते हुए गेंद को पकड़ कर बाउंड्री के अंदर फेंक दिया था फिर तुरंत निकाल कर गेंद को हवा में ही कैच कर लिया था।
Read More-फॉर्म में लौटे बाबर आजम, साथी खिलाड़ी पर ठोक दिए लगातार 5 चौके