Ind vs Ban: गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में भारतीय टीम बांग्लादेश का सामना करने जा रही है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है जिसमें बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। लेकिन पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से 26 साल के इस गेंदबाज को बुलावा आया है।
पहली बार इस खिलाड़ी को मिला मौका
भारतीय क्रिकेट टीम में पहली बार तेज गेंदबाज यश दयाल का नाम शामिल किया गया है। गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की टीम में पहली बार यश दयाल खेलते हुए नजर आ सकते हैं। 26 साल के तेज गेंदबाज यश दयाल को बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। पहले टेस्ट मैच में यश दयाल को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है।
आईपीएल में पड़े थे पांच छक्के
आईपीएल 2023 में यश दयाल गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आ रहे थे। आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में ऐसा कुछ हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। क्योंकि कोलकाता के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ दिए इस दौरान गुजरात के लिए यश दयाल गेंदबाजी कर रहे थे यश दयाल के खिलाफ लगातार पांच छक्के लगाकर रिंकू सिंह ने मैच जिताया था। पांच छक्के खाने के बाद यश दयाल की काफी आलोचना भी हुई थी और उन्हें गुजरात में रिलीज भी कर दिया था। लेकिन फिर आईपीएल 2024 में उन्होंने शानदार वापसी की।
Read More-T20 में दोहरा शतक लगा सकते हैं ये 2 बल्लेबाज! बल्लेबाजी देख कांपते है गेंदबाज