UP Police Exam: यूपी पुलिस के एग्जाम आज से शुरू हो गए हैं। आज 23 अगस्त को सभी परीक्षार्थी अपना अपना पेपर देने के लिए अपने-अपने सेंटर पर पहुंचे हैं। लेकिन कुछ जिलों में भारी बारिश की वजह से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ी है कुछ का पेपर भी छूट गया है। मथुरा जनपद में भी कई स्कूलों में छात्रों के परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं लेकिन भारी बारिश की वजह से मथुरा में जगह-जगह पर पानी भर गया है जिसके करण अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच पाए हैं और कुछ लोगों का पेपर छूट गया है। वही यूपी पुलिस की परीक्षा छूटने पर एक युवक ने सीएम योगी आदित्यनाथ से दोबारा पेपर करने की मांग कर डाली है।
मथुरा में सड़कों पर भरा पानी
भारी बारिश की वजह से मथुरा में सड़कों पर जल भराव हो गया है। जिसकी वजह से इस जिले में यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जल भराव की वजह से पेपर छुटने वाले एक युवक ने बताया कि, वह अप पुलिस भर्ती परीक्षा देने आया था मेरी सुबह 10 बजे से पहली पाली में परीक्षा होनी थी। हमारा सेंटर महाराजा अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज मथुरा में पड़ा था। लेकिन यहां इतना पानी भरा है कि मैं समय से सेंटर पर नहीं पहुंच पाया। मैं यहां अजनबी हूं, मेरा पेपर भी छूट गया है। मथुरा में भूतेश्वर चौराहे से लेकर बस स्टैंड पर इतना पानी भरा है कि उसमें आदमी डूब जाएगा।
युवक ने सीएम योगी से की ये मांग
युवक ने आगे बताते हुए कहा कि, पानी की वजह से वह अपने परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच पाए हम योगी सरकार से चाहते हैं कि जिन लोगों का पेपर छूट गया है उसे दोबारा कराया जाए। किसी नई तारीख पर हम पेपर दे सकें बस हम यही सरकार से गुजारिश करना चाहते हैं।
Read More-‘अगले चौराहे पर उसे यमराज खड़ा मिलेंगा…’ महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों को CM योगी की चेतावनी