Shaligram Keeping Rules: हिंदू धर्म में भगवान शालिग्राम की पूजा करना विशेष माना जाता है भगवान शालिग्राम को विष्णु भगवान का विग्रह रूप माना गया है। जो लोग घर में रोजाना शालिग्राम की पूजा करते हैं उन्हें विष्णु भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होती है। घर में शालिग्राम की स्थापना करना घर तीर्थ समान हो जाता है। अगर आप अपने घर में शालिग्राम रखना चाहते हैं तो उससे जुड़े कुछ नियम जरूर जान ले। ज्योतिष शास्त्र में शालिग्राम को घर में स्थापित करने से पहले कुछ विशेष बातों के बारे में बताया गया है।
जाने शालिग्राम को स्थापित करने के नियम
-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शालिग्राम को तुलसी के पौधे के साथ रखना चाहिए। इससे माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
-इस बात का ध्यान रखें कि घर में शालिग्राम हमेशा एक ही होना चाहिए यदि आपके घर में एक से ज्यादा शालिग्राम है तो इसे क्षमा मांगते हुए नदी में बहा दें।
-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस घर में शालिग्राम स्थापित होते हैं उसे घर में मांस मदिरा नहीं खाने चाहिए। इससे इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शालिग्राम को रोजाना पंचामृत से स्नान करवाना चाहिए यह बहुत ही शुभ माना जाता है।
-शालिग्राम की पूजा करते समय अक्षत का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। पूजा करते समय हमेशा पीले रंग के अक्षत का इस्तेमाल करना चाहिए।
इस तरह से करें शालिग्राम की पूजा
शालिग्राम की पूजा से पहले सुबह उठकर स्नान आदि करें फिर शालिग्राम को पंचामृत, दूध ,दही, शहद, गंगाजल और घी से स्नान कारण। इसके बाद चंदन ,फुल आदि चढ़ाए अभी का दीपक जलाएं और भोग लगाए। भोग लगाने में तुलसी के पत्तों का जरूर इस्तेमाल करें।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। UP Varta News इसकी पुष्टि नहीं करता है। )
Read More-सोते समय तकिए के नीचे रख ले ये खास चीजें, घर में आती है सुख-समृद्धि