UP News: रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहनों के पवित्र रिश्ते का त्योहार माना जाता है। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन से पहले बहन और बेटियों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ आज यूपी के अंबेडकर नगर जनपद पहुंचे थे। जहां एक कार्यक्रम में आए और लोगों को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने एक बहुत बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती को लेकर महिलाओं को बहुत बड़ी स्वागत दी है।
सीएम योगी ने बहन और बेटियों को लेकर दिया बड़ा तोहफा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के दौरान यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर कहा जो कहा उत्तर प्रदेश पुलिस में 60000 से अधिक नौजवानों को भर्ती करने की परीक्षा होने जा रही है। 60000 भर्ती एक साथ इससे पहले कभी नहीं हुई। याद रखना इनमें से भी 20% बेटियों की भर्ती करेंगे ताकि वह सड़कों पर शोहदो का ठीक से उपचार कर सकें। इस भर्ती को पूरे पारदर्शी तरीके से बिना भेदभाव के किया जाएगा उत्तर प्रदेश के हर जनपद को नौजवान उसमें भर्ती होगा।’
24 घंटे के लिए फ्री होगी बसें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहनों को बड़ा तोहफा देते हुए आगे कहा,’रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों और बेटियों को 24 घंटे के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में फ्री सेवा की सुविधा हम लोग उपलब्ध करवाने जा रहे हैं। अपने साथ परिवार के किसी एक सदस्य को भी लेकर जा सकते हैं। युवाओं के भविष्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी।’
Rea More-‘तमाम मुश्किलों के बावजूद मेरे परिवार ने…’ अपील खारिज होने के बाद विनेश फोगाट का छलका दर्द