Hina Khan: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री हिना खान इन दोनों बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है हिना खान का ब्रेस्ट कैंसर तीसरे स्टेज में है। लेकिन फिर भी हिना खान ने अपनी हिम्मत नहीं हारी है। हिना खान कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद भी ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ रही हैं। अभी इसी बीच हिना खान ने एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पूरी तरह से सिर मुंड़वाए हुए नजर आ रही हैं। साथ ही फैंस के साथ अपना स्क्रीन रूटीन भी शेयर किया है।
सिर पर टोपी लगाए नजर आई हिना खान
टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री हिना खान ने बीती रात इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लैक कलर की टोपी लगाए हुए दिख रही है। इस टोपी को लगाकर हिना अपना सिर ढके हुए नजर आ रही हैं। सिर से सारे बाल शेव कराने के बाद भी हिना खान हिम्मत के साथ की स्क्रीन केयर ब्रांड का प्रमोशन करती हुई नजर आ रही है। इस दौरान हिना खान नो मेकअप लुक में दिखाई दी हैं। हिना खान इस वीडियो पर टेलीविजन के तमाम रिएक्ट रिएक्ट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
फैंस ने किया एक्ट्रेस के जज्बे को सलाम
हिना खान के इस वीडियो पर टेलीविजन के फेमस अभिनेता नकुल मेहता ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘चैंपियन’। वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘शेरनी’। आपको बता दे हिना खान इन दोनों कीमोथेरेपी करा रही हैं। जिसकी वजह से उन्होंने अपने बाल कटवा दिए थे। हिना खान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी सीरियल में अक्षरा का किरदार निभाती हुई नजर आई थी।
Read More-निया शर्मा ने लगाई काली लिपस्टिक, देखकर भड़के फैंस कहा-‘भूतनी लग रही हो…’