Lanka Premier League: श्रीलंका में इस समय लंका प्रीमियर लीग का टूर्नामेंट खेला जा रहा है लंका प्रीमियर लीग 2024 के टूर्नामेंट में श्रीलंका के अलावा कई विदेशी खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दे कि लंका प्रीमियर लीग 2024 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर ग्लेन फिलिप्स कोलंबो स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं कोलंबो स्ट्राइकर और दांबुला सिक्सर्स के बीच मैच में ग्लेन फिलिप्स ने अपनी फील्डिंग से सभी को हैरान कर दिया है।
सुपरमैन बने ग्लेन फिलिप्स
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर ग्लेन फिलिप्स ने श्रीलंका प्रीमियर लीग के मैच में दांबुला सिक्सर्स के खिलाफ छठे ओवर में बाउंड्री पर एक शानदार छक्का रोका है इस दौरान ग्लेन फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाकर गेंद को बाउंड्री गेंद को बाउंड्री से बाहर जाने से रोक दिया और हवा में ही गेंद को ग्राउंड के अंदर फेंक दिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई ग्लेन फिलिप्स के इस फील्डिंग एफर्ट से हैरान रह गया है।
Flying Glenn 🫡#ColomboStrikers #LPL #StrikeToConquer #TheBasnahiraBoys #HouseOfTigers #Lankapremierleague #GlennPhillips pic.twitter.com/0kDatTWH44
— Colombo Strikers (@ColomboStrikers) July 8, 2024
शानदार फिल्डर है ग्लेन फिलिप्स
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर ग्रंथि फिलिप्स को दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है ग्लेन फिलिप्स अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन आपको बता दे कि ग्लेन फिलिप्स को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फिल्डर भी माना जाता है। क्योंकि पिछले दिनों ग्लेन फिलिप्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक अविश्वसनीय कैच लिया था जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान रह गई थी।
Read More-टीम इंडिया को मिला जडेजा का रिप्लेसमेंट! बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में करता है कमाल