T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस के कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत में वनडे विश्व कप 2023 की ट्रॉफी जीती थी। वनडे विश्व कप 2023 के बाद अब पैट कमिंस t20 विश्व कप 2024 से खेल रहे हैं। पैट कमिंस ने t20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत ही घातक गेंदबाजी कर रहे हैं। आपको बता दे कि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पैट कमिंस ने T20 विश्व कप 2024 की पहली हैट्रिक ली है। इसके साथ t20 विश्व कप में पैट कमिंस ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।
कमिंस ने चटकाई हैट्रिक
अफगानिस्तान के खिलाफ गेंदबाज की करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पैट कमिंस ने t20 विश्व कप 2024 की पहली हैट्रिक ली है। पैट कमिंस ने 18 वे ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान को आउट कर दिया था जिसके बाद आखिरी ओवर की पहली गेंद पर पैट कमिंस ने करीम जनत को आउट कर दिया जिसके बाद दूसरी गेंद पर भी गुलबदीन को अपना शिकार बना लिया। इसके साथ पैट कमिंस t20 विश्व कप 2024 की पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
ऐसे लिस्ट में शामिल हुए पैट कमिंस
आपको बता दे कि पैट कमिंस से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के t20 विश्व कप में दूसरी बार हैट्रिक ली है। इसके साथ पैट कमिंस t20 विश्व कप में दो बार हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। पैट कमिंस के अलावा श्री लंका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने यह कमाल किया था।