Sunday, March 16, 2025

कुलदीप से लेकर सिराज तक… इन पांच खिलाड़ियों को पहली बार मिला t20 विश्व कप में मौका

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में शानदार रहता है। भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2022 के t20 विश्व कप में सेमीफाइनल में जगह बना ली थी लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहली हार के बाद टीम इंडिया बाहर हो गई थी। लेकिन आपको बता दे कि रोहित शर्मा की कप्तानी में होने वाले T20 विश्व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पांच ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है जो पहली बार t20 विश्व कप खेलने जा रहे हैं।

1. कुलदीप यादव

कुलदीप यादव को भारत के सबसे खतरनाक स्पिन गेंदबाजों में से एक माना जाता है। लेकिन कुलदीप यादव को भी भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से पहली बार t20 विश्व कप के लिए चुना गया है। कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए पहली बार t20 विश्व कप में खेलते हुए नजर आएंगे।

2. मोहम्मद सिराज

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया के लिए हर फॉर्मेट में खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। साल 2017 में T20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने के बाद भी मोहम्मद सिराज को t20 विश्व कप 2024 में ही मौका मिला है पहली बार मोहम्मद सिराज t20 विश्व कप रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने जा रहे हैं।

3. संजू सैमसन

आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन t20 विश्व कप 2024 के लिए चुना गया है। संजू सैमसन का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है जो पहली बार टीम इंडिया के लिए t20 विश्व कप खेलने जा रहे हैं इससे पहले कभी भी संजू सैमसन ने भारत के लिए टी20 विश्व कप नहीं खेला है।

4. यशस्वी जयसवाल

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में कई मुकाम हासिल कर चुके हैं। लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के कारण यशस्वी जायसवाल को भारतीय टीम के लिए t20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है।

5. शिवम दुबे

भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ने आईपीएल 2024 के शुरुआती फेज में अपने बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींच लिया था जिस कारण शिवम दुबे को बीसीसीआई ने t20 विश्व कप के लिए शामिल कर लिया था। t20 विश्व कप में टीम इंडिया के ऐलान के बाद शिवम दुबे का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा था जिस कारण शिवम दुबे को t20 विश्व कप में प्लेइंग 11 में जगह बनाना आसान नहीं होता। लेकिन शिवम दुबे भारत के लिए पहली बार t20 विश्व कप खेल रहे हैं।

Read More-अचानक इस दिग्गज विकेटकीपर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, IPL को भी कहा अलविदा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles