Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2 जून को खुद को सरेंडर करने वाले हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग रखी थी। जिसमें उन्होंने कहा देश को तानाशाही से बचने के लिए मैं जेल जा रहा हूं। इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने कहा कि 50 दिनों में मेरा 6 किलो वजन कम हो गया जब मैं जेल गया था तो वहां मेरा 70 किलो वजन था अब मेरा 64 किलो वजन रह गया है।
मुझे नहीं पता तिहाड़ जेल में मुझे कितने दिन रखेंगे-केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग में खुद को सरेंडर करने पर बात करते हुए कहा कि,”सुप्रीम कोर्ट ने मुझे 21 दोनों की मोहल्ला दीदी कल 21 दिन पूरे हो रहे हैं। परसों (रविवार) हमें सरेंडर करना है। मैं तिहाड़ जेल चला जाऊंगा मुझे नहीं पता कि कब तक मुझे वहां रखेंगे पर मेरे हौसले बुलंद रहेंगे। दिन में चार बार इंसुलिन के इंजेक्शन लगते हैं। जेल में इन्होंने कई दिन तक मेरे इंजेक्शन बंद कर दिए। इतने दिन तक शुगर इतनी हाई रहती थी तो किडनी और लीवर खराब हो जाते हैं। पता नहीं ये क्या चाहते हैं ऐसा क्यों। जेल में मैं 50 दिन तक रहा इन 50 दिनों में मेरा 6 किलो वजन कम हो गया डॉक्टर कह रहे हैं कि शरीर में कोई बीमारी हो सकती। कई टेस्ट करने पड़ सकते हैं। यूरिन में कीटोल लेवल बहुत ज्यादा हो चुका है। परसों में सरेंडर करूंगा उसके लिए लगभग दोपहर 3:00 बजे अपने घर से निकलेगा।”
आप खुश हैं तो आपका केजरीवाल भी कुछ है
आगे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “हो सकता है कि मुझे इस बार ज्यादा प्रताड़ित किया जाए। लेकिन मैं झुकूंगा नहीं आप अपना ख्याल रखना मुझे जेल में आपकी बहुत चिंता रहती है आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा। मैं बेशक आपके बीच नहीं रहूंगा। लेकिन आप चिंता मत करना आपके सारे काम चलते रहेंगे। मैं चाहे जहां रहूं दिल्ली के काम नहीं बंद होंगे आपकी फ्री बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल, फ्री दवाई,इलाज ,महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा ,24 घंटे बिजली और भी सारे काम चलाते रहेंगे। दुआ में बड़ी ताकत होती है आप मेरी मां के लिए रोज प्रार्थना करेंगे तो वह जरूर स्वस्थ रहेंगी। मेरी पत्नी सुनीता बहुत मजबूत है उन्होंने जिंदगी के हर मुश्किल वक्त पर मेरा साथ दिया है। देश को बचाने के लिए यदि मुझे कुछ हो जाए मेरे प्राण भी चले जाएं तो काम मत करना आपके प्रार्थनाओं की वजह से आज मैं जिंदा हूं ।आगे भी आपका आशीर्वाद मेरी रक्षा करेगा।”
Read More-योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला,कल से पान मसाला और तंबाकू पर लागू होगा नियम