Sunday, December 7, 2025
Homeराजनीति'किसी गठबंधन की नहीं बनेगी सरकार...'मुलायम परिवार की बहू ने विपक्ष पर...

‘किसी गठबंधन की नहीं बनेगी सरकार…’मुलायम परिवार की बहू ने विपक्ष पर कसा तंज

अब किसी गठबंधन की सरकार नहीं बनेगी देश में भाजपा और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार बनेगी नरेंद्र मोदी देश की जनता के दिलों में बसते हैं। इतना ही नहीं अपर्णा यादव ने विपक्ष के आरोपों पर भी पलटवार किया है।

-

Up Lok Sabha Election: पूरे देश में लोकसभा चुनाव को लेकर काफी जोरों से तैयारी हो रही है और सभी पार्टियों के नेता लगातार अपने प्रत्याशी को जिताने की जनता से अपील कर रहे हैं। जैसे-जैसे चुनाव करीब आता जा रहा है नेताओं की बयानबाजी तेज होती जा रही है। अब इसी बीच मुलायम परिवार की बहू और भाजपा नेता अपर्णा यादव ने बहुत बड़ा बयान दिया है। अपर्णा यादव ने कहा कि देश में अब किसी गठबंधन की सरकार नहीं बनेगी देश में भाजपा और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार बनेगी नरेंद्र मोदी देश की जनता के दिलों में बसते हैं। इतना ही नहीं अपर्णा यादव ने विपक्ष के आरोपों पर भी पलटवार किया है।

विपक्ष के आरोपों पर किया पलटवार

अपर्णा यादव ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि, ‘हम केवल एक धर्म के लिए काम करते हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं के हक के लिए उनको तीन तलाक से आजादी भी दिलाई है। नरेंद्र मोदी ने सबका साथ-साथ के विकास को फलीभूत किया है। हमने जो वादे जनता से किए थे उन सभी वादों को हमने पूरा किया है चाहे उसमें कश्मीर से धारा 370 को हटाना हो या मुस्लिम महिलाओं के तीन तलाक की आजादी हो। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार बनेगी।’

प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहती थी अपर्णा यादव

आपको बता दे पिछले दिनों अपर्णा यादव ने प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि वह प्रियंका गांधी को हरा सकती हैं और अगर भाजपा उन्हें रायबरेली लोकसभा सीट से टिकट देती है तो वे प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी‌। वही आपको बता दें रायबरेली सीट पर सोनिया गांधी को उम्मीदवार बनाया गया है।

Read More-हार्ट अटैक से बसपा प्रत्याशी की हुई मौत, सीने में दर्द की थी शिकायत

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts