Delhi Murder Case: दिल्ली के शाहबाद डेरी हत्याकांड में एक से बढ़कर एक चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है और उससे लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार साहिल को बुलंदशहर से पकड़ा गया है।
साहिल से अलग होना चाहती थी पीड़िता
सूत्रों के मुताबिक पीड़िता साहिल से अलग होना चाहती थी साहिल और पीड़िता लगभग 3 साल से अच्छे दोस्त से। लेकिन अब वह साहिल से दूर रहना चाहती थी जिसकी वजह से साहिल काफी नाराज हो गया था।लड़की ने साहिल को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की भी धमकी दी थी। जिसकी वजह से साहिल और भी नाराज चल रहा था। वहीं पीड़िता के हाथ पर बने टैटू का भी खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि पीड़िता के हाथ पर प्रवीण नाम का टैटू बना हुआ है।
30 सेकंड की सनक ले ली नाबालिक की जान
पुलिस के मुताबिक वारदात से पहले लड़की ने साहिल को टॉय पिस्टल से भी डर आया था। जिससे वह डर जाए और उससे दूर रहें। महज 30 सेकंड की सनक इतना बड़ा कांड करवा डाला। साहिल की सनक ने ही नाबालिग की जान ले ली। दरअसल आपको बता दें 28 मई की रात को साहिल नाम के शख्स ने एक नाबालिग लड़की को 16 बार चाकू मारकर और पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। जिसका सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है।