सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक क्लासरूम में अचानक माहौल बदल जाता है और दो छात्र आपस में भिड़ जाते हैं. दोनों किसी बात पर इतने गुस्से में आ जाते हैं कि एक-दूसरे को कुर्सियों पर उठाकर पटकना शुरू कर देते हैं, जैसे किसी WWE मैच का सीन हो. बाकी छात्र इस नज़ारे को देखकर हैरान भी हैं और कुछ तो हंसते हुए इसका वीडियो रिकॉर्ड करते नज़र आते हैं.
WWE स्टाइल में भिड़े स्टूडेंट्स
वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों छात्र क्लासरूम की कुर्सियों और टेबल का इस्तेमाल रेसलिंग प्रॉप्स की तरह कर रहे हैं. एक छात्र दूसरे को उठाकर कुर्सी पर पटक देता है, तो दूसरा भी पलटवार करते हुए उसे पकड़कर जमीन पर गिरा देता है. ये लड़ाई कुछ सेकंड नहीं बल्कि करीब एक मिनट तक चलती है, जिसमें दोनों पूरी ताकत झोंक देते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे मज़ाकिया अंदाज में “स्कूल रेसलिंग चैंपियनशिप” तक का नाम दे दिया है.
पढ़ाई छोड़ यहाँ सब होता है,
कौन सी कोचिंग है ये, pic.twitter.com/96aRrUOsPn— ANIL (@AnilYadavmedia1) August 8, 2025
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स इस नजारे को देखकर हंस रहे हैं और कह रहे हैं कि “पढ़ाई छोड़कर बच्चे अब रेसलिंग सीख रहे हैं”, तो कुछ इसे स्कूल में अनुशासन की कमी बता रहे हैं. वहीं कुछ का कहना है कि इस तरह की घटनाएं खतरनाक साबित हो सकती हैं और स्कूल प्रशासन को इस पर सख्त कदम उठाना चाहिए. फिलहाल इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
Read More-राजनीति में नई दस्तक? जब सिंधिया ने मंच पर थामा दिग्विजय सिंह का हाथ!
