Accident Video: भारत में ड्राइवर के लापरवाही से कई बड़े हादसे हो जाते हैं। गाड़ी चलाते समय हमें हमेशा सावधान रहना चाहिए। क्योंकि ड्राइवर की एक गलती से खुद के अलावा दूसरे को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसी ही घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें एक ड्राइवर की गलती से दो गाड़ियां पलट जाती हैं। यह घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पहाड़ी इलाके में हुआ बड़ा हादसा
सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाड़ी जा रही होती है तभी एक दूसरी गाड़ी वहां से निकलती है। लेकिन पहली गाड़ी का ड्राइवर अचानक अपना नियंत्रण खो देता है। नियंत्रण खो देने के कारण पहली गाड़ी सामने आ रही दूसरी गाड़ी की और बढ़ने लगती है। जिसके बाद दूसरी गाड़ी का ड्राइवर हादसे से बचने की कोशिश करता है। लेकिन सामने से आ रही गाड़ी दूसरी गाड़ी के पिछले हिस्से में टक्कर मार देती है जिस कारण दोनों गाड़ियां मौके पर पलट जाती हैं। तो वही पहली गाड़ी पलटने के बाद अपने आप सीधी हो जाती है।
बाल बाल बचे यात्री
हालांकि राहत की बात यह है कि गाड़ी पलटने के बाद भी गाड़ी में मौजूद यात्रियों को सिर्फ थोड़ी बहुत चोटे आई हैं। इस हादसे में किसी की भी हताहत होने की खबर नहीं आई। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यह वीडियो पहाड़ी इलाके का है। गाड़ी को पलटी देखकर निकल रहे लोग वहां पर रुक जाते हैं और मदद करने लगते हैं।
Read More-Y+ सिक्योरिटी के साथ पहली बार स्पॉट हुए शाहरुख खान, मिली थी जान से मारने की धमकी