Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती को ट्रेन के दरवाजे से बाहर लटककर स्टंट करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में युवती खुद को फिल्मी अंदाज में पेश कर रही थी, मानो किसी एक्शन मूवी का सीन हो। लेकिन हकीकत में यह रोमांचक एक्ट मौत से सामना करने जैसा साबित हुआ। बताया जा रहा है कि युवती ने इस खतरनाक हरकत के लिए किसी की अनुमति नहीं ली थी और ट्रेन की रफ्तार के बीच बाहर निकलकर वीडियो शूट करने लगी। जैसे ही ट्रेन ने स्पीड पकड़ी, एक खंभा तेजी से पास आया और युवती सीधे उससे टकरा गई।
कैमरे में कैद हुआ खौफनाक पल
वीडियो में साफ दिखता है कि युवती दरवाजे से बाहर लटकी हुई है, हाथ में मोबाइल है और बैकग्राउंड में तेज रफ्तार ट्रेन की आवाज गूंज रही है। कुछ सेकेंड बाद ही, सामने से आता खंभा उसे टक्कर मार देता है। यह नजारा देखने वालों की सांसें थमा देता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर लगते ही युवती जोर से चीखी और ट्रेन के अंदर गिर गई। मौके पर मौजूद यात्रियों ने तुरंत उसे उठाकर बैठाया और पानी पिलाया। गनीमत रही कि वह गंभीर रूप से घायल नहीं हुई, लेकिन सिर और हाथ में चोटें आईं।
बन गई रील….. युवा जनरेशन यह हाल, चली गई जान pic.twitter.com/Sbi1uyFD2w
— सरिता सुलानिया (@saritasulaniya2) August 7, 2025
रेलवे ने दी चेतावनी
इस घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने सख्त चेतावनी जारी की है। उनका कहना है कि ट्रेन के बाहर लटककर यात्रा करना या स्टंट करना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता है। रेलवे ने साफ किया कि इस तरह की हरकतों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और संबंधित व्यक्ति पर जुर्माना व कानूनी कार्रवाई दोनों हो सकती है। अधिकारियों ने सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की है कि वे वायरल ट्रेंड्स और रील बनाने के चक्कर में अपनी जान को खतरे में न डालें, क्योंकि फिल्मी और असली जिंदगी के बीच का फर्क सिर्फ एक पल का होता है।
READ MORE-क्लासरूम में क्या हुआ ऐसा कि स्टूडेंट्स ने बना डाला WWE रिंग? देखें हैरान करने वाला वीडियो!
