Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुज़ुर्ग महिला तेज रफ्तार बाइक चलाती नज़र आ रही हैं। यह कोई मामूली सीन नहीं, बल्कि ऐसा लम्हा है जो समाज की सोच को झकझोर देता है। उम्र के सातवें दशक में कदम रख चुकी यह दादी बिना किसी डर के सड़क पर स्पीड से बाइक चला रही हैं, और उनके चेहरे पर जो आत्मविश्वास दिखता है, वह युवाओं को भी हैरान कर दे। यह वीडियो यह साबित करता है कि अगर हौसला हो, तो उम्र कभी भी आड़े नहीं आती।
नाती-पोतों को भी चौंका गईं दादी
इस वीडियो में खास बात यह है कि दादी जी न सिर्फ बाइक चला रही हैं, बल्कि गजब का बैलेंस और कंट्रोल भी दिखा रही हैं। उनके अंदाज में वो पुराने ज़माने की झलक भी है और आज की बिंदास सोच भी। राह चलते लोग उन्हें देखकर तालियां बजा रहे हैं और कोई वीडियो बना रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि “दादी तो फुल स्वैग में हैं”, और “अब तो नाती-पोते भी शर्मा जाएं!” यह वीडियो युवाओं के लिए भी एक बड़ा मैसेज है कि जुनून और साहस कभी भी रिटायर नहीं होते।
💀Dadi Mogging pic.twitter.com/842QzjkoPf
— rareindianclips (@rareindianclips) August 22, 2025
इंटरनेट पर मचा तहलका, लोगों ने जमकर सराहा
इस वायरल वीडियो ने लाखों दिल जीत लिए हैं। लोग इस दादी को ‘रियल लाइफ हीरो’ बता रहे हैं। कई यूज़र्स ने लिखा कि यह वीडियो उन्हें प्रेरणा देता है कि जीवन में कुछ भी करने की कोई उम्र नहीं होती। जिस तरह से दादी ने बेफिक्री के साथ बाइक चलाई, वह हर उस सोच को तोड़ती है जो मानती है कि बुज़ुर्ग सिर्फ घर में बैठने के लिए होते हैं। यह वीडियो एक पॉजिटिव बदलाव की ओर इशारा करता है — कि अगर हिम्मत हो, तो हर दिन नया एडवेंचर बन सकता है।
Read more-कुत्तों को खाना खिला रही थी लड़की… तभी आया शख्स और शुरू कर दी बेरहम से मारपीट, पूरा वीडियो वायरल
