UP News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है। भारत सरकार हर खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को बुधवार यानी 7 मई को मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है। यूपी के कई जिलों में भी मॉक ड्रिल आयोजित किया जा रहा है। वही मॉक ड्रिल को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है।
मॉक ड्रिल को लेकर क्या बोले अखिलेश यादव
सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी समेत देश भर में हो रहे मॉक ड्रिल को लेकर केंद्र सरकार के रूख का समर्थन किया है। उन्होंने कहा पूरे विपक्ष ने कह दिया है कि आतंकी हमले में सरकार जो भी फैसला करेगी सब साथ हैं। अब तो मॉक ड्रिल होने वाली है इसीलिए सरकार जो भी रहेगी हम मानेंगे। लाइट वाइट जो भी बंद करनी होगी आप भी मानिए। अखिलेश यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से जो कहा जाए उसे सभी लोग माने।
यूपी के इन जिलों में होगी माॅक ड्रिल
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नौकरी आयोजित किया जा रहा है। आगरा ,प्रयागराज, गाजियाबाद ,मथुरा, लखनऊ, कानपुर, झांसी, गोरखपुर, बरेली, सहारनपुर ,वाराणसी, मुरादाबाद ,मेरठ, बख्शी का तालाब, मुगलसराय और सारसवा में मॉक ड्रिल किया जाएगा। इन जिलों को विभिन्न श्रेणियों में रखा गया है। इन 19 में से एक जिले को ‘ए’ श्रेणी में, दो को ‘सी’ श्रेणी और शेष को ‘बी’ श्रेणी में रखा गया है। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया, “देश भर में मॉक ड्रिल आयोजित करने का फैसला एक स्वागत योग्य कदम है।
Read More-‘ये कश्मीरी है, आतंकवादी नहीं…’, पहलगाम हमले पर महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान
