Assembly Election 2024: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट चुनावी मैदान में उतर चुकी है। विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया 6 सितंबर शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हुई है। विनेश फोगाट कांग्रेस में उसे समय शामिल हुई जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है इसमें कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है। इस लिस्ट में कांग्रेस में शामिल हुई विनेश फोगाट को जुलाना सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
चुनावी मैदान में उतरी विनेश फोगाट
कांग्रेस में शामिल होने के बाद भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट चुनावी मैदान में उतर चुकी है। कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जुलाना सीट से टिकट दिया है। जुलाना सीट से इस समय जेजेपी के अमरजीत ढांडा विधायक हैं। बीजेपी ने इस सीट से उम्मीदवार की फिलहाल घोषणा नहीं की है। जुलाना में आखिरी बार कांग्रेस 2005 में जीती थी। 2019 के चुनाव में यहां से आईएनएलडी से परविंदर सिंह ढुल ने जीत दर्ज की थी। दूसरे स्थान पर कांग्रेस के धर्मेंद्र सिंह ढुल रहे थे। तीसरे स्थान पर बीएसपी और चौथ पर बीजेपी रही थी।
फाइनल में पहुंचकर बाहर हुई थी विनेश फोगाट
हाल ही में पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट फाइनल में पहुंच गई थी और विनेश फोगाट गोल्ड मेडल के बहुत करी थी लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया। विनेश फोगाट को 50 किलोग्राम वजन ज्यादा होने से अयोग्य घोषित कर दिया गया और उन्हें फाइनल से बाहर कर दिया गया। इसके बाद विनेश फोगाट ने खेल से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
