Ravneet Singh Bittu: कल 9 जून को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है। पीएम मोदी के अलावा 71 और नेताओं ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है। 71 नेताओं में से लुधियाना लोकसभा सीट से हर अपने वाले रवनीत सिंह बिट्टू का भी नाम शामिल है रवनीत सिंह बिट्टू एक ऐसे नेता हैं। जिन्हें लुधियाना लोकसभा सीट पर भारी हार का सामना करना पड़ा उसके बावजूद भी उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया। रवनीत सिंह बिट्टू जिस समय राज्य मंत्री की शपथ ले रहे थे उस समय रवनीत सिंह बिट्टू से बहुत बड़ी चूक हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शपथ पढ़ते समय हो गई बड़ी चूक
राष्ट्रपति भवन में राज्य मंत्री बिट्टू ने शपथ ग्रहण करते दौरान एक शब्द छोड़ दिया। जिस समय वहां शपथ पढ़ रहे थे उनसे एक शब्द छूट गया जिसके बाद राष्ट्रपति ने उसे शब्द को फिर से बुलवाया। शपथ ग्रहण करते समय Conscientiously शब्द छूट गया जिसका हिंदी में मतलब होता है शुद्ध अंतःकरण। जब राष्ट्रपति ने बीच में टोका तो उन्होंने शब्द बोला। आपको बता दे रवनीत बिट्टू ने इंग्लिश में शपथ ग्रहण की है।
#WATCH | BJP Ravneet Singh Bittu takes oath as a Union Cabinet Minister in the Prime Minister Narendra Modi-led NDA government pic.twitter.com/1JHLJaqc2u
— ANI (@ANI) June 9, 2024
कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुए थे शामिल
रवनीत सिंह बिट्टू इसी साल मार्च में बीजेपी में शामिल हुए थे जिस पर कई कांग्रेसी नेताओं ने हैरानी भी जताई थी। बिट्टू लुधियाना लोक सभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और प्रदेश इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वेडिंग से 20,942 मतों के अंतर से हार गए। चुनाव प्रचार के दौरान बिट्टू ने अमित शाह को अपना दोस्त बताया था। वही अमित शाह ने भी बिट्टू को बड़ा आदमी बनाने का वादा किया था।
Read More-सिर्फ 8% थी Team India के जीत की उम्मीद, फिर पाकिस्तान पर आया भारतीय गेंदबाजों का तूफान