Ranveer Singh Pathania: जम्मू कश्मीर के उधमपुर ईस्ट से भाजपा विधायक रणबीर सिंह पठानिया इस समय काफी चर्चा में बने हुए है। रणबीर सिंह पठानिया ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जो चर्चा में आ गया है। बुधवार को रणवीर सिंह पठानिया ने ऑपरेशन सिंदूर के भारतीय सेवा के पराक्रम और शौर्य पर सवाल उठा दिए हैं। दरअसल उधमपुर में एयर फोर्स स्टेशन की ओर सेएक नोटिस जारी की गई इस नोटिस में एयर फोर्स स्टेशन ने स्टेशन के साथ लग रही सड़क के चौड़ी करण को लेकर वहां बनी दुकानों और घरों को खाली कराने के निर्देश दिए थे । इस नोटिस के विरोध में रणबीर सिंह पठानिया भी उतरे हैं।
रणबीर सिंह पठानिया ने दिया बड़ा बयान
रणवीर सिंह पठानिया ने नोटिस के विरोध में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब उधमपुर में या एयरपोर्ट आया तो बिना किसी मुहावरे और कनेक्टिविटी के यह सड़क दी गई है। उन्होंने कहा कि कानून कहता है कि किसी की जमीन तब तक नहीं ली जा सकती जब तक उसे सरकार एक्वायर ना करें और उसका कंपननेशन लोगों को ना मिले। इस दौरान रणबीर सिंह पठानिया ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए। इसके बाद उनका यह बयान चर्चा में आ गया।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर क्या बोले रणबीर सिंह पठानिया
वही इस दौरान रणबीर सिंह पठानिया ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहते हुए नजर आए कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सबके ध्यान में है कि एयर फोर्स स्टेशन पर क्या हुआ। उन्होंने कहा कि नायलाकी होगी उनकी और यह लोग सोए होंगे। कसूर इन लोगों का है हमारा नहीं और हम लोगों ने इन्हें पलकों पर बिठा रखा है। आपको बता दे रणवीर सिंह पठानिया उधमपुर पूर्व से बीजेपी के विधायक हैं। उन्हें 2015-16 में सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में सम्मानित भी किया जा चुका है।
