Sunday, December 7, 2025
Homeराजनीतिकेजरीवाल,सत्येंद्र जैन सहित दिल्ली में इन धुरंधरों को मिली हार, जाने दिल्ली...

केजरीवाल,सत्येंद्र जैन सहित दिल्ली में इन धुरंधरों को मिली हार, जाने दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार

बीजेपी आम आदमी पार्टी पर भारी पड़ रही है।रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। जबकि आम आदमी पार्टी सत्ता से बेदखल होती नजर आ रही है।

-

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आ रहे हैं जिसमें आम आदमी पार्टी के एक से बढ़कर एक धुरंधरों को हार मिल रही है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव में चौंकाने वाले नतीजे आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी को पूरी उम्मीद थी कि अबकी बार भी उन्हीं की सरकार बनेगी लेकिन इसके उलट नतीजा कुछ और ही कह रहे हैं। बीजेपी आम आदमी पार्टी पर भारी पड़ रही है।रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। जबकि आम आदमी पार्टी सत्ता से बेदखल होती नजर आ रही है।

आम आदमी पार्टी के धुरंधरों को मिली हार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के धुरंधरों को हार मिली है। नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल को हार मिली है। उसके बाद मनीष सिसोदिया और अब दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके सौरभ भारद्वाज को हार मिली है वही सत्येंद्र जैन भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार गए हैं। बीजेपी के करनैल सिंह ने शकुर बस्ती सीट से सत्येंद्र जैन को हराया है। जंगपुरा से मनीष सिसोदिया हारे ,पटपड़गंज से अवध ओझा को हार मिली है।

27 साल बाद दिल्ली सत्ता में वापसी करने जा रही भाजपा!

रुझानों से अब लगभग स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने जा रही है। दिल्ली में पांच फरवरी को हुए चुनाव में 1.55 करोड़ पात्र मतदाताओं में से 60.54 प्रतिशत ने मतदान किया था। बीजेपी ने 1993 में दिल्ली में सरकार बनाई थी। उस चुनाव में उसे 49 सीट पर जीत मिली थी।

Read More-‘दावे हैं दावों का क्या…’, सीएम योगी का पुराना वीडियो शेयर कर क्या बोल गए अखिलेश यादव

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts