Lok Sabha Election 2024: सभी पार्टियों के उम्मीदवार नामांकन करने में लग गए हैं। इसी क्रम में भारतीय कृषक दल के प्रत्याशी प्रदीप कुमार जब अपना नामांकन करने पहुंचे इस दौरान कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला है। प्रदीप कुमार अपना नामांकन भरने के लिए लग्जरी गाड़ी पर नहीं बल्कि तांगे पर बैठकर आए। जब सभी की नजर प्रदीप कुमार पर पड़ी तो सभी देखते ही रह गए। कृषक दल के प्रत्याशी प्रदीप कुमार ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।
तांगे पर बैठकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी
हरदोई सदर सीट से भारतीय कृषक दल के प्रत्याशी प्रदीप कुमार ने नामांकन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वोदय दीक्षित के साथ नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी ने कहा कि पैसे ना होने के कारण साधन न जुटा सका। जिसकी वजह से तांगा घोड़ा गाड़ी पर मुझे आना पड़ा। अगर जनता ने साथ दिया तो किसानों की समस्याओं को उठाएंगे। दौड़ भाग करवा चुनाव लड़ेंगे अगर जनता ने सहयोग दिया तो उनकी समस्याएं भी सुनेंगे। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महाराणा प्रताप से उनके चेतन से प्रेरणा लेकर प्रत्याशी ने नामांकन कराया है।
क्या बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज दीक्षित
भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज दीक्षित ने कहा कि, ‘देश में अरबो रुपए का चंदा पार्टियों को मिला है। इस चंदे पर चुनाव न लड़ा जाए। पैसा जनता का है इसके लिए लड़ा जाए। महाराणा प्रताप ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी चेतक ने साथ दिया था। उन्हीं से प्रेरणा लेकर उनके प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचा है।’
Read More-‘राहुल गांधी का हो DNA टेस्ट…’, विधायक के बयान से मचा बवाल