Sunday, December 7, 2025
Homeराजनीतितेजस्वी की सभा में अपशब्दों का तूफान! तेज प्रताप की चेतावनी- 'जेल...

तेजस्वी की सभा में अपशब्दों का तूफान! तेज प्रताप की चेतावनी- ‘जेल भेजो नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन’

तेज प्रताप यादव का केंद्र और राज्य सरकार को अल्टीमेटम, बोले- 'मां के शब्द का अपमान बर्दाश्त नहीं'

-

बिहार की राजनीति में इस समय माहौल गरमाया हुआ है। तेजस्वी यादव की सभा में प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ कथित अपशब्द कहे जाने के बाद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव भड़क उठे। उन्होंने खुले मंच से सरकार को चेतावनी दी कि मां के सम्मान पर चोट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तेज प्रताप ने यह भी कहा कि अपशब्द कहने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो वे जनशक्ति जनता दल के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे।

महुआ के विधायक पर भी साधा निशाना

तेज प्रताप यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने महुआ के विधायक मुकेश रोशन को भी घेरते हुए कहा कि अगर मां के शब्द का अपमान करने वालों को जेल नहीं भेजा गया तो वे सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। तेज प्रताप ने साफ किया कि यह मामला केवल राजनीति का नहीं बल्कि संस्कारों और समाज के सम्मान से जुड़ा है।

आंदोलन की चेतावनी से गरमाई सियासत

तेज प्रताप यादव की इस चेतावनी के बाद बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि क्या सरकार इस मामले में तुरंत कार्रवाई करेगी या मामला और भड़क सकता है। अब सबकी नजरें केंद्र और राज्य सरकार की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं, क्योंकि तेज प्रताप ने साफ कहा है कि मां के सम्मान पर कोई समझौता नहीं होगा।

Read more-गले में फंसी च्यूइंग गम, मासूम की सांसें थमी… फिर लोगों ने दिखाया चमत्कार!

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts