Friday, December 5, 2025
Homeराजनीतिमहाकुंभ में आग लगने से सपा ने सरकार पर कसा तंज, कहा-...

महाकुंभ में आग लगने से सपा ने सरकार पर कसा तंज, कहा- ‘CM योगी जो ढिंढोरा पीट रहे थे…’

आग की लपटे और धुएं के गुब्बार को दूर से भी देखा जा सकता था आग लगने के बाद इलाके में हड़ताल पहुंच गया। वही इस घटना पर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।

-

Maha Kumbh Fire: महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज रविवार को आग लगने की खबर सामने आई। महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में आग लगी। आग लगने से 20 से 25 टेंट जलकर खाक हो गए हैं। आग की लपटे और धुएं के गुब्बार को दूर से भी देखा जा सकता था आग लगने के बाद इलाके में हड़ताल पहुंच गया। वही इस घटना पर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।

महाकुंभ में आग लगने पर सपा ने उठाए सवाल

महाकुंभ में आग लगने की घटना पर सपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए योगी सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सपा ने लिखा,”महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने से कई टेंट जलने और आग के विस्तृत रूप से तेजी से बढ़ने की सूचना है। भाजपा सरकार से अपील है कि तत्काल राहत कार्य तेज किए जाएं और कोई हताहत ना हो इसका ध्यान रखा जाए। मेला क्षेत्र प्रबंधन का जो ढिंढोरा सीएम योगी पीट रहे थे और सबको आमंत्रित कर रहे थे क्या ये वही व्यवस्था है जो आज दिखाई दी है ? सच्चाई यह है कि सीएम योगी ने सिर्फ ढिंढोरा पीटा है और सिर्फ भ्रष्टाचार किया है ,बाकी सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ राम भगवान भरोसे ही है।”

हादसे पर क्या बोले डिप्टी सीएम

वहीं इस हादसे पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक्स पर लिखा-“प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ-2025 स्थित सेक्‍टर 19 (तुलसी मार्ग) में हुए अग्निकांड के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दल घटनास्थल पर मौजूद है और वहां आने वाले साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं की हर संभव मदद की जा रही है। सरकार की ओर से पूरे प्रकरण पर गंभीर नजर भी रखी जा रही है, स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।”

Read More-IIT वाले बाबा ने छोड़ा महाकुंभ, कहां गए किसी को पता नहीं, फोन भी जा रहा स्विच ऑफ

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts