Delhi Rain News: शुक्रवार की सुबह दिल्ली में भारी बारिश हुई है जिससे दिल्ली जगमग्न हो गई है। पहली बारिश ने ही दिल्ली को डुबो दिया है। दिल्ली की सड़कों पर पानी भरा हुआ है लोगों को घरों तक जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं भारी बारिश के कारण समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद रामगोपाल यादव के सरकारी आवास के बाहर पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से उन्हें गाड़ी तक जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद रामगोपाल यादव का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें राम गोपाल यादव को उनकी गाड़ी तक दो लोग उठ कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
गोद में बैठकर जाते दिखे रामगोपाल यादव
सपा सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव के सरकारी आवास के बाहर इलाका जलमग्न हो गया जिसके बाद रामगोपाल यादव को उनकी गाड़ी तक दो लोगों द्वारा उठाकर पहुंचाया गया। सपा सांसद ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि NDMC तैयार नहीं रहता। इस बार काफी देर से बारिश हुई लेकिन फिर भी नाले साफ नहीं किए गए। इस इलाके में अधिकतर मंत्री ,केंद्रीय मंत्री व सांसदों के आवास है, गृह राज्य मंत्री भी हैं जिनके अंतर्गत NDMC आता है। पानी भरा होने की वजह से मुझे निकालने के लिए दूसरों का सहारा लेना पड़ा।
#WATCH भारी बारिश के कारण समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव के आवास के बाहर का इलाका जलमग्न हो गया। राम गोपाल यादव को उनकी गाड़ी तक दो लोगों द्वारा उठाकर पहुंचाया गया।
रामगोपाल यादव ने कहा, “NDMC तैयार नहीं रहता है, इस बारकाफी देर से बारिश हुई है लेकिन फिर भी नाले साफ नहीं… pic.twitter.com/gyFllcgkIi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024
पहली बारिश में जलमग्न हुई दिल्ली
दिल्ली में शुक्रवार रात को 2:30 से बारिश शुरू हुई और 5:30 तक बारिश होती रही भारी बारिश ने पूरी दिल्ली को जलमग्न कर दिया। राजधानी में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। इतना ही नहीं भारी बारिश की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट की छत भी गिर पड़ी जिसकी वजह से एक की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं।