Sunday, December 7, 2025
Homeराजनीतिवोट मांगने के लिए सपा नेता ने निकाला अनोखा तरीका,सिर पर जूते...

वोट मांगने के लिए सपा नेता ने निकाला अनोखा तरीका,सिर पर जूते -चप्पल की गठरी रख अखिलेश को जिताने की अपील

समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे सुधाकर कश्यप ने सिर पर जूते चप्पल की गठरी रखकर लोगों से वोट मांगे हैं।

-

Lok Sabha Election: इस समय लोकसभा चुनाव के प्रचार को लेकर सभी नेता काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। अब इसी बीच कन्नौज से एक अनोखी तस्वीर सामने आई है जिसमें एक सपा नेता ने अखिलेश यादव को जिताने की अपील की है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है। समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे सुधाकर कश्यप ने सिर पर जूते चप्पल की गठरी रखकर लोगों से वोट मांगे हैं।

सपा नेता ने सिर पर रखी जूते चप्पल की गठरी

सपा नेता का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को जिताने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने सिर पर जूते चप्पल की गठरी रखी हुई है। वह लोगों को कसम दिला रहे हैं कि वह साइकिल पर ही वोट करें। उन्होंने कहा,”आपकी जूतियां मैंने सिर पर रखी है। यह इसलिए अपने सिर पर रखी है कि यह आपके चरणों की धूल है। मैं आपके चरणों की धूल की कसम खाता हूं कि अपनी जाति के लोगों को न्याय दिलाऊंगा। संघर्ष करूंगा अपनी जाति के लोगों को आगे बढ़ाऊंगा। अगर आपको संविधान बचाना है तो सब हाथ उठाकर बता दो कि आने वाली 13 तारीख को 1-1 वोट साइकिल के निशान पर जाएगा। अपनी और अपने परिवार की कसम खाओ मैं यह गठरी तब तक नहीं उतारूंगा जब आप बाबा साहब के संविधान को बचाने की कसम नहीं खाएंगे।”

सुब्रत पाठक और अखिलेश की होगी टक्कर

आपको बता दे कन्नौज लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं भाजपा के सुब्रत पाठक चुनावी मैदान में उतरे हैं। कन्नौज सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। इस सीट से नेता मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, डिंपल यादव सांसद रह चुकी।

Read More-‘मैंने कहा था मैं जल्दी आऊंगा, आ गया…’,जेल से बाहर आते ही गरजे अरविंद केजरीवाल, कहा- देश को तानाशाही से बचाना है

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts