Sunday, December 7, 2025
Homeराजनीति'आरोपियों को जेल नहीं,विकास दुबे की तरह...' कानपुर में देवर के साथ...

‘आरोपियों को जेल नहीं,विकास दुबे की तरह…’ कानपुर में देवर के साथ हुई हैवानियत पर भाभी ने CM योगी से लगाई गुहार

अब इस मामले में पीड़ित परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़ित की भाभी ने कहा कि आरोपियों को जेल नहीं बल्कि गैंगस्टर विकास दुबे की तरह उनका एनकाउंटर कर देना चाहिए।

-

Kanpur News: कानपुर में कोचिंग करने आए छात्र के साथ हुई हैवानियत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।20 हजार रुपए की वसूली करने के लिए कुछ युवकों ने एक छात्रा के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। छात्र के साथ क्रूरता करते हुए आरोपियों ने उसके 31 वीडियो बनाई और कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिए। अब इस मामले में पीड़ित परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़ित की भाभी ने कहा कि आरोपियों को जेल नहीं बल्कि गैंगस्टर विकास दुबे की तरह उनका एनकाउंटर कर देना चाहिए।

पीड़ित के परिवार ने लगाई इंसाफ की गुहार

पीड़ित छात्र के परिवार वालों ने यूपी के सीएम योगी से इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़ित के पिता ने कहा,’इन आरोपियों ने हम लोगों से भी फोन कर ढाई लाख रुपए मांगे थे। उसके बाद हमने इटावा पुलिस को इसकी सूचना दी थी। इटावा पुलिस ने इन लोगों पर दबाव बनाया इसके बाद मेरे बेटे को छोड़ दिया। हमने रुपए नहीं दिए थे इसीलिए उसको बदनाम करने के लिए उसका वीडियो वायरल कर दिया। हमारा लड़का बुरी तरह से डरा हुआ है और कोचिंग पढ़ने कानपुर कभी नहीं आएगा। यह लोग इतने दबंग है, उसको खतरा है। पिता ने बताया कि जब मेरा बेटा 12वीं में पास हो गया था तब इन्हीं लोगों ने इस कोचिंग पढ़ने के लिए कानपुर बुलाया था। पीडित छात्र की भाभी ने सीएम योगी और पुलिस से मांग करते हुए कहा, जिन आरोपियों ने उसके देवर के साथ क्रूरता की है।उन्हें जेल में नहीं बल्कि गैंगस्टर विकास दुबे की तरह उनका एनकाउंटर कर देना चाहिए।

आरोपियों ने बनाए थे 31 वीडियो

इटावा का रहने वाला एक छात्र कानपुर में सरकारी नौकरी की तैयारी करने आया था यहां कुछ युवकों ने 20 हजार रुपए की वसूली के लिए उसे इलाज से बुरी तरह पीटा। फिर उन्होंने छात्रा के कपड़े उतरवा कर प्राइवेट पार्ट में ईट बांधकर जबरदस्ती उसका वीडियो बनाया। फिर उसको आग में जलाने की कोशिश की।

Read More-आखिर किस बात से भतीजे आकाश आनंद से खफा थी मायावती? इस वजह से उत्तराधिकारी पद से हटाया

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts