Home राजनीति केशव प्रसाद मौर्य पर रामगोपाल यादव ने साधा निशाना, डिप्टी CM को...

केशव प्रसाद मौर्य पर रामगोपाल यादव ने साधा निशाना, डिप्टी CM को बताया बुद्धिहीन

राम गोपाल यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा है। रामगोपाल यादव ने इटावा पहुंचकर एक बहुत बड़ा बयान दिया है। उन्होंने डिप्टी सीएम को बुद्धिहीन बता दिया है।

0
UP News

UP News : लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में काफी जोरों से तैयारी हो रही है राजनीतिक पार्टियों अपनी-अपनी कमर कस चुकी है और मैदान में उतरने को तैयार हैं। अब इसी बीच समाजवादी पार्टी के महासचिव राम गोपाल यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा है। रामगोपाल यादव ने इटावा पहुंचकर एक बहुत बड़ा बयान दिया है। उन्होंने डिप्टी सीएम को बुद्धिहीन बता दिया है।

डिप्टी सीएम पर भड़के रामगोपाल यादव

सपा के महासचिव रामगोपाल यादव ने इटावा पहुंचकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा है। राम गोपाल यादव ने एक और सपा नेता आज़म खान को लेकर कहा कि उनके साथ अन्य किया जा रहा है आजम खान के एनकाउंटर होने की भी आशंका जताई है। इतना ही नहीं उन्होंने डिप्टी सीएम को बुद्धिहीन बताते हुए एक बहुत बड़ा बयान दे दिया है। दरअसल जब रामगोपाल से पूछा गया कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 2024 में वोट डालना कुएं में वोट डालने के बराबर है। इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने बहुत बड़ा बयान दिया है।

आजम खान के एनकाउंटर की जताई आशंका

रामगोपाल यादव ने कहा कि,’जो बुद्धहीन होते हैं वह इसी तरह की बातें करते हैं।’वही आजम खान को लेकर कहा कि उनके साथ अन्याय हो रहा है। उनके साथ जितना अन्याय हो रहा है उतना किसी नेता के साथ नहीं हुआ। अगर आजम खान का किसी भी दशा में एनकाउंटर हुआ तो उसके बाद जो होगा उसकी कल्पना पूरा देश नहीं कर सकता।

Read More-तीन बच्चों समेत 7 लोगों ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट भी बरामद

Exit mobile version