UP Lok Sabha Election: कुंडा के बाहुबली विधायक और जनसत्ता दल के लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने आज बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है। राजा भैया ने बीजेपी का समर्थन करने से स्टाफ मना कर दिया है। राजा भैया ने कहा कि कार्यकर्ताओं और समर्थकों को जो ठीक लगे वह फैसला ले सकते हैं।
किसी भी पार्टी का नहीं समर्थन करेंगे राजा भैया
कुंडा जिले के बाहुबली विधायक राजा भैया ने ऐलान करते हुए कहा है कि वह किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे। कार्यकर्ताओं और समर्थकों को जो ठीक लगे वह फैसला ले सकते हैं। कौशांबी सीट को लेकर कहा कि दोनों प्रमुख उम्मीदवारों में कोई भी ऐसा नहीं है जो आपके दुख सुख में शामिल हो सके। ना बीजेपी ना गठबंधन को कोई समर्थन होगा और ना ही सपा गठबंधन को कोई समर्थन देगा।
बीजेपी सांसदों के साथ राजा भैया ने की थी मुलाकात
आपको बता दे अभी हाल ही में राजा भैया की मुलाकात बीजेपी सांसदों के साथ हुई थी जहां से एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें राजा भैया सांसद विनोद सोनकर को उंगली दिखा रहे थे। इस तस्वीर के सामने आने के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। अब इस मामले पर उन्होंने स्थिति साफ कर दी है।
Read More-‘पाकिस्तान को भारत की जरूरत नहीं…’, PAK के पूर्व सूचना मंत्री ने PM मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान
