Sunday, September 8, 2024

लोकसभा में 10 साल से खाली पड़े इस पद पर बैठेंगे राहुल गांधी, महासचिव ने की नाम की घोषणा

Leader of Opposition: ओम बिरला को आज दूसरी बार लोकसभा का स्पीकर बनाया गया है। इसके बाद राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दे दिया गया है। 10 साल से खाली पड़ी जगह पर अब राहुल गांधी बैठेंगे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को मंगलवार 25 को विपक्ष का नेता बनाया गया था पार्टी के महासचिव कैसी वेणुगोपाल उनके नाम की घोषणा की थी। कांग्रेस की तरफ से आखरी बार विपक्षी नेता सोनिया गांधी को बनाया गया था। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 10 साल बाद राहुल गांधी को नेता विपक्ष की मान्यता दी है।

इंडिया गठबंधन की बैठक में लिया गया था फैसला

बता दें कि मंगलवार इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बैठक हुई थी। इस बैठक में ये तय किया गया था कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे। कांग्रेस संसदीय दल के नेता ने प्रोटेम स्पीकर को चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी भी दे दी थी। राहुल गांधी ने मंगलवार को संसद भवन में सांसद पद की शपथ ली थी। राहुल गांधी इस समय रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद हैं। राहुल गांधी 5 बार सांसद रह चुके हैं।

राहुल गांधी ने ओम बिरला को दी बधाई

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन के नए अध्यक्ष ओम बिरला को बधाई देते हुए कहा था कि,”हमें उम्मीद है कि वह विपक्ष को बोलने का मौका देकर संविधान रक्षा का अपना दायित्व निभाएंगे। विपक्ष सदन चलाने में पूरा सहयोग करेगा ,लेकिन यह भी जरूरी है कि विपक्ष को सदन के अंदर लोगों की आवाज उठाने का मौका मिले।”

Read More-CBI की गिरफ्तारी के बाद सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में बिगड़ी केजरीवाल की तबीयत, शुगर लेवल हुआ डाउन

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles