Friday, March 14, 2025

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ की घटना पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, कहा- ‘एक बार फिर रेलवे की नाकामी…’

New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना पर देश के तमाम नेता अपना दुख जाता रहे हैं इस भगदड़ की घटना में 18 लोगों की मौत हो गई है। वही रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताते हुए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है इस घटना से रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता उजागर होती है।

राहुल गांधी ने जताया दुख

रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना पर राहुल गांधी ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि,”शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे। सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े।”

केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया

अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली में हुई इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि,”नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति प्रदान करें। हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया उन सभी के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं।”


वही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ की वजह से मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

Read More-कंगना रनौत ने की अपने मनाली कैफे की ग्रैंड ओपनिंग, शेयर की उद्घाटन की तस्वीरें

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles