Sunday, December 7, 2025
Homeराजनीतिमोदी के साथ मैदान में उतरे राधाकृष्णन, क्या इंडिया गठबंधन रोक पाएगा...

मोदी के साथ मैदान में उतरे राधाकृष्णन, क्या इंडिया गठबंधन रोक पाएगा एनडीए का रथ?

एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दाखिल किया नामांकन, विपक्ष ने बी सुदर्शन रेड्डी को दिया मैदान में उतारा।

-

Vice President Election 2025: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ चुका है। एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने राधाकृष्णन के नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के तौर पर हस्ताक्षर भी किए, जिससे यह साफ हो गया कि एनडीए इस चुनाव को लेकर पूरी तरह एकजुट है। इस नामांकन के साथ ही उपराष्ट्रपति पद की रेस ने औपचारिक रूप ले लिया है।

इंडिया गठबंधन ने उतारा बी सुदर्शन रेड्डी को

जहां एक ओर एनडीए ने दक्षिण भारत से आने वाले वरिष्ठ नेता राधाकृष्णन पर दांव खेला है, वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन ने आंध्र प्रदेश के बी सुदर्शन रेड्डी को अपना प्रत्याशी बनाया है। रेड्डी पूर्व सांसद रह चुके हैं और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर मुखर रहे हैं। विपक्ष का मानना है कि रेड्डी का चुनाव संदेश देगा कि वे क्षेत्रीय और सामाजिक विविधता को महत्व देते हैं। हालांकि संख्या बल की बात करें तो फिलहाल एनडीए का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, लेकिन विपक्ष इस चुनाव को प्रतीकात्मक मुकाबला मानकर उतरा है।

राजनीतिक समीकरणों में क्या छुपा है संकेत?

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पदों के चुनाव आमतौर पर निर्विरोध भी हो जाते हैं, लेकिन इस बार दोनों पक्षों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारकर इसे गंभीर मुकाबले का रूप दे दिया है। सीपी राधाकृष्णन जहां तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं और लंबे समय से भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं, वहीं बी सुदर्शन रेड्डी का चयन विपक्ष की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जो दक्षिण भारत में अपने प्रभाव को दिखाना चाहता है। अब सभी की निगाहें 6 सितंबर को होने वाले मतदान पर हैं, जब यह तय होगा कि देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन बनेगा।

Read more-Video: ‘बचाओ-बचाओ’ चीखती रही बहू, सास ने बरसाए पत्थर, मासूम पोती भी आई चपेट में! राजस्थान का दिल दहला देने वाला मामला

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts