Sunday, December 7, 2025
Homeराजनीतिपीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी खुली चेतावनी,कहा-'आतंकी के खिलाफ भारत ने...

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी खुली चेतावनी,कहा-‘आतंकी के खिलाफ भारत ने खींच दी लक्ष्मण रेखा’

आदमपुर एयरबेस पर जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि,"आतंक के खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा अब एकदम स्पष्ट है। अब फिर कोई आतंकवादी हमला हुआ तो भारत जवाब देगा, पक्का जवाब देगा।

-

PM Modi: पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस दौरे पर पिया मोदी पहुंचे जहां पर उन्होंने भारतीय वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को खुली चेतावनी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हमारी बहनों, बेटियों का सिंदूर छीना गया तब हमने आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया। कायरों के तरह छिपकर आए थे, लेकिन वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है। आपने (एयरफोर्स) उन्हें सामने से हमला करके मारा है। आपने आतंक के तमाम ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा वो तबाही है।

भारत ने लक्ष्मण रेखा खींच दी है- पीएम मोदी

आदमपुर एयरबेस पर जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि,”आतंक के खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा अब एकदम स्पष्ट है। अब फिर कोई आतंकवादी हमला हुआ तो भारत जवाब देगा, पक्का जवाब देगा। अब ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है। भारत की वायु सेना अब सिर्फ हथियारों से ही नहीं, बल्कि डेटा और ड्रोन से भी दुश्मन को छकाने में माहिर हो गई है। पाकिस्तान की गुहार के बाद भारत ने सिर्फ अपनी सैन्य कार्रवाई को स्थगित किया है, अगर पाकिस्तान ने फिर से आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस दिखाया तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे, ये जवाब अपनी शर्तों पर और अपने तरीके से देंगे।”

पाकिस्तान का झूठ किया गया बेनकाब

आपको बता दें पाकिस्तान ने दावा किया था कि पंजाब के आदमपुर एयरबेस को तबाह कर दिया गया है लेकिन पाकिस्तान के दावों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेनकाब कर दिया। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों और उनके एयरबेस ही तबाह नहीं हुए, बल्कि उनके नापाक इरादे और उनके दुस्साहस दोनों की हार हुई है।”

Read more-भारत की जवाबी कार्रवाई में मारे गए पाक के 11 जवान-खुद पाकिस्तान ने किया कबूल

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts