Sunday, December 7, 2025
Homeराजनीतिनिगमबोध घाट पहुंचे पीएम मोदी और अमित शाह, थोड़ी देर में होगा...

निगमबोध घाट पहुंचे पीएम मोदी और अमित शाह, थोड़ी देर में होगा पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बोध निगम घाट पहुंच चुके हैं थोड़ी देर में ही पूरे राजकीय सम्मान के साथ पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

-

Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर निगम बोध घाट पहुंच चुका है और थोड़ी देर में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री को अंतिम विदाई देने के लिए देश के दिग्गज नेता पहुंच चुके हैं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ निगम बोध घाट पहुंच चुके हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बोध निगम घाट पहुंच चुके हैं थोड़ी देर में ही पूरे राजकीय सम्मान के साथ पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार किया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान तीनों सेनाओं ने पूर्वी पीएम को सलामी दी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले मनमोहन सिंह के आवास पर जाकर उन्होंने श्रद्धांजलि दी थी

उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए-शर्मिष्ठा मुखर्जी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को लेकर कहा कि उनको भारत रत्न मिलना चाहिए। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा,”मनमोहन सिंह का स्मारक बनाना चाहिए और उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए।” पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, “उन्होंने आर्थिक स्थिति को मजबूत की, उदारीकरण उनकी देन है। उन्होंने सादगी भरा जीवन जिया। ऐसा व्यक्तित्व चला गया, जिससे पूरा देश दुखी है।”

Read More-घर पहुंचा डाॅ मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान के साथ होगा पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts