Thursday, November 21, 2024

‘हम लोगों को पूरा भरोसा है…’ NDA की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कुछ ऐसा भावुक हो गए नरेंद्र मोदी

Nitish Kumar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद 9 जून को शपथ लेने का फैसला किया है। मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। वहीं इसी बीच आज 7 जून को संसदीय दल की बैठक हुई है। जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे ही काढ़ दिए हैं। नीतीश कुमार की बात सुनकर नरेंद्र मोदी भावुक हो गए। वही इस दौरान नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा सदा है।‌हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन बातों ही बातों में इंडिया गठबंधन पर तंज कसा है।

पीएम मोदी की तारीफ में बोले नीतीश कुमार

नेशनल डेमोक्रेटिक एलाइंस की शुक्रवार को संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा,’नरेंद्र मोदी ने पूरे देश की सेवा की और पूरा भरोसा है कि जो भी बचा है अगली बार उसे पूरा कर देंगे। हमारी पार्टी जनता दल भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी जी का प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। यह बहुत ही खुशी की बात है कि 10 साल से यह प्रधानमंत्री हैं और फिर बनने जा रहे हैं हम लोग पूरे तौर पर सब दिन उनके साथ रहेंगे और पूरे तौर पर जो कुछ भी है और जिस तरह से भी करेंगे बहुत अच्छा है। जान लीजिए हम लोगों को तो लगता है कि अगली बार जब आप आएगा न तो इस बार हम देखेंगे इधर-उधर कोई जीत गया है अगली बार सब हारेगा।’

इंडिया गठबंधन पर कसा तंज

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि,’हम लोगों को पूरा भरोसा है यह सब बिना मतलब की बात बोल बोल कर क्या किया। इन लोगों ने कोई काम नहीं किया देश की सेवा नहीं की। आपने इतनी सेवा की है और फिर इसके बाद यह हुआ है तो इस बार जो यह मौका मिला है इस मौके के बाद उन लोगों के लिए कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। वह सब खत्म। देश बहुत आगे बढ़ेगा और बिहार का भी सब काम हो जाएगा जो बचा हुआ है उसको पूरा कर दिया जाएगा। जो आप चाहोगे उसे काम के लिए हम लोग लगे रहेंगे बहुत अच्छा रहेगा, अभी जितने लोग साथ हुए हैं बहुत अच्छी तरह से अपनी बात कर रहे हैं।’

Read More-कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ कांड पर विक्रमादित्य सिंह का आया रिएक्शन, एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरे कांग्रेस नेता

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles