Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को परिवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार कर लिया था। दिल्ली सीएम को ईडी ने नौ बार समन भेजा था लेकिन वह एक बार भी पेश नहीं हुए। उन्होंने समन से बचने के लिए कोर्ट का भी रुख किया था लेकिन उन्हें इससे राहत नहीं मिली। वही ईडी की गिरफ्त में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को मिलने उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल दफ्तर पहुंची है। कोर्ट ने ईडी की डिमांड में भेजने का आदेश देते वक्त परिवार के सदस्य को केजरीवाल से मुलाकात की इजाजत दी थी।
पति की बात को सुनीता ने पहुंचाया जनता तक
वही आपको बता दे पाती केजरीवाल की गिरफ्तारी के दो दिन बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने केजरीवाल का संदेश पढ़कर जनता को सुनाया था। सुनीता ने कहा, ‘आपके बेटे और भाई अरविंद केजरीवाल जी ने जेल से आपके लिए संदेश भेजा है। मेरे प्यारे देशवासियों मुझे गिरफ्तार कर लिया गया है। मैं जेल के अंदर रहूं या बाहर देश की सेवा करता रहूंगा। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह अपने भाई और बेटे पर भरोसा करें। ऐसा कोई जेल नहीं है जो मुझे लंबे समय तक अंदर रख सके।”
दिल्ली सीएम से भाजपा मांग रही इस्तीफा
वही आपको बता दे अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी लगातार उनसे इस्तीफा मांग रही है। जबकि कांग्रेस के संदीप दीक्षित ने कहा कि उन्हें कमान किसी और को सब देनी चाहिए। वहीं अरविंद केजरीवाल का कहना है कि वह इस्तीफा किसी भी कीमत पर नहीं देंगे वह जेल के अंदर से ही सरकार चलाएंगे।
Read More-मेले में पत्नी के साथ पूर्व सीएम ने किया डांस , वीडियो वायरल