Arvind Kejriwal Road Show: अंतरिम जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल जोरों से चुनाव प्रचार में लग गए हैं। तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद शनिवार को पहली बार सियासी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र और बीजेपी सरकार हमला बोला। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सब लोगों के बीच वापस लौट कर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा देश के सभी नेताओं को खत्म करना चाहती है। पीएम मोदी देश के सभी नेताओं को जेल भेजना चाहते हैं।
अमित शाह को लेकर केजरीवाल की भविष्यवाणी
सीएम केजरीवाल ने बीजेपी से सवाल किया कि, “आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? आप सोच रहे होंगे कि नरेंद्र मोदी पीएम होंगे, लेकिन नहीं मोदी अगले साल 75 साल के हो रहे हैं। पीएम मोदी ने बीजेपी के अंदर खुद नियम बनाया कि 75 साल होने पर रिटायर किया जाएगा। पहले लालकृष्ण आडवाणी को रिटायर किया और फिर मुरली मनोहर जोशी को रिटायर किया।” वही आगे उन्होंने अमित शाह को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि, अगर बीजेपी के सरकार बनती है तो अगले प्रधानमंत्री अमित शाह हो सकते।
‘मेरी सरकार को कुचल ने की BJP ने नहीं छोड़ी कोई कसर’
अरविंद केजरीवाल विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने मेरी सरकार को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा,”जेल से मैं सीधा आपके बीच में आया हूं। मैं और मेरी पत्नी अभी हनुमान मंदिर गए थे और दर्शन किए। हमारी पार्टी को कुचलने में पीएम मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी।” दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जेल से बाहर आने के बाद पहले कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा की।
Read More-
