Kangana Ranaut: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत को होली पर बहुत बड़ी खुशखबरी मिली है। क्योंकि पिछले कुछ दिनों से खबर चल रही थी कि कंगना रनौत को बीजेपी से टिकट मिल सकता है जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कंगना रनौत को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टिकट दे दिया गया है। लोकसभा चुनाव 2024 में कंगना रनौत भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव लड़ेगी। इसके बाद कंगना रनौत का लेटेस्ट पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कंगना ने होली पर शेयर की तस्वीर
बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहती हैं। हाल ही में होली के त्योहार पर अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें कंगना रनौत गुलाल लगाए हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान कंगना रनौत ने सिर पर टोपी भी लगा रखी है। कंगना रनौत ने इसके साथ सभी लोगों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। लोग भी कंगना रनौत को होली की बधाई दे रहे हैं।
Happy Holi pic.twitter.com/qtBigyspXT
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 25, 2024
फैंस कर रहे कमेंट
बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत की इस पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। यहां तक की बीजेपी का टिकट मिलने के बाद एक सोशल मीडिया यूज़र ने कंगना रनौत की इस पोस्ट पर लिखा “टिकट मिलते ही सिर पर टोपी लगा ली, लगता है चुनावी रंग चढ़ गया।” वही एक दूसरे यूज़र ने लिखा “आप फिल्मों में तो फ्लॉप हैं ही, राजनीति में भी होंगी।”