Kangana Ranaut News: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत और मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। आपको बता दे बीते दिनों कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू देते हुए बयान दिया था कि अगर देश में मजबूत नेतृत्व ना होता तो भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा हो सकती थी। किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान सब लटक रहे थे और रेप हो रहे थे। कंगना रनौत के इस बयान पर भाजपा ने एक्ट्रेस को फटकार लगाई थी अब एक्ट्रेस ने अपने इस बयान पर माफी भी मांगी है।
कंगना रनौत ने मांगी माफी
कंगना रनौत ने किसानों को लेकर विवादित बयान पर अपनी पार्टी से माफी मांग ली है। कंगना रनौत ने कहा कि,”मेरी वजह से जाने- अनजाने में अगर पार्टी को कोई नुकसान होता है तो मुझसे ज्यादा दुख किसी को नहीं होगा। पार्टी की राजनीति में मैं छोटे लेवल पर हूं, पार्टी नेतृत्व बड़ा है जिसकी हम कल्पना नहीं कर सकते हैं। हम छोटे लेवल पर सो नहीं पाते हैं कि क्या होगा। अवश्य ही राष्ट्र रहना चाहिए। मैं अगर किसी तरह से किसी को दुखी किया हो तो हमें खेद है हमें जिस तरह से धमकियां दी जा रही है। ये क्रिमिनल का काम है मुझे नहीं लगता कि यह किसान है। यह लोग मुझे दबाना चाहते हैं।”
बीजेपी ने लगाई थी कंगना को फटकार
बीजेपी ने कंगना रनौत को फटकार लगाते हुए कहा था कि,”बीजेपी सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के प्रतिप्रेक्ष्य में दिया गया बयान पार्टी का मत नहीं है। बीजेपी कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है। पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना को ना तो अनुमति है और ना ही वह बयान देने के लिए अधिकृत हैं।” आपको बता दे इन दिनों कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है।
Read More-‘मोदी बापू आप बंगाल में आग लगवा रहे हैं?’ PM मोदी पर भड़की ममता बनर्जी
