Ballia News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के कहा कि सपा जब-जब सत्ता में आई है तब तक उन्होंने दलित समाज के लोगों के साथ अत्याचार किया है। जब यह पावर में आए तब दलित महापुरुषों और बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्तियों को छति पहुंचाई गई। दरअसल उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बलिया पहुंचे थे जहां पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला।
डिप्टी सीएम ने सपा पर साधा निशाना
बृजेश पाठक ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि,’बहन मायावती पर सपा की सरकार के समय 2 जून को ‘गेस्ट हाउस कांड’ कोई भूला नहीं है। जब समाजवादी पार्टी के सरकार थी तब पार्लियामेंट में प्रोवोशनी रिजर्वेशन बिल आया तो सपा के लोगों ने ही बिल फाड़ने का काम किया था। हमारे दलित अधिकारी थे जो एससी और एसटी समाज के अधिकारी थे उनको पदनावत किया था।’
बंगाल में सनातन धर्म को स्वीकार नहीं किया जा रहा-डिप्टी सीएम
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि, पश्चिम बंगाल में सनातन धर्म को स्वीकार नहीं किया जा रहा है। लगातार हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल की जनता समय आने पर ममता बनर्जी को उसका खामियाजा देगी। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी।
