Sunday, December 7, 2025
Homeराजनीति'PM मोदी खुद वहां जाकर, माफी क्यों नहीं मांगते' मणिपुर हिंसा पर...

‘PM मोदी खुद वहां जाकर, माफी क्यों नहीं मांगते’ मणिपुर हिंसा पर CM बीरेन सिंह के माफी मांगने के बाद कांग्रेस ने कसा तंज

कांग्रेस के महासचिव जय राम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक सफर पोस्ट शेयर करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

-

Congress On Manipur Violence: 3 मई को हुई मणिपुर हिंसा पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मंगलवार को माफी मांगते हुए अफसोस जताया है। वही मुख्यमंत्री के माफी मांगने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है और कहा कि नरेंद्र मोदी खुद मणिपुर जाकर माफी क्यों नहीं मांगते। कांग्रेस के महासचिव जय राम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक सफर पोस्ट शेयर करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

पीएम मोदी पर कांग्रेस ने कसा तंज

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि,”प्रधानमंत्री मणिपुर जाकर वहां भी यही बात क्यों नहीं कह सकते? उन्होंने जानबूझकर 4 मई, 2023 से राज्य का दौरा करने से परहेज किया है, जबकि वह देश और दुनिया भर में यात्रा कर रहे हैं।19 महीने तक मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं कहा। सैकड़ों लोग मारे गए हजारों लोग विस्थापित हो गए। बात ये है कि मुख्यमंत्री ने आज क्या कहा है? बात ये है कि प्रधानमंंत्री इस विषय पर अभी तक चुप क्यों हैं? वे मणिपुर क्यों नहीं गए, वे दुनिया भर में जाते हैं। उन्होंने मणिपुर का ठेका गृहमंत्री को दे दिया है।”

मुख्यमंत्री कठपुतली हैं ,असली असफलता प्रधानमंत्री की है-कांग्रेस

कांग्रेस नेता ने आगे लिखा “मुख्यमंत्री तो कठपुतली हैं, असली असफलता प्रधानमंत्री की है। मणिपुर की जनता पूछ रही है कि क्यों प्रधानमंत्री हमें नजरअंदाज कर रहे हैं। वे आज तक मणिपुर नहीं आए हैं लेकिन दुनिया के सारे देशों का भ्रमण कर रहे हैं। रीलीफ कैंप लगाकर उन्होंने कोई एहसान नहीं किया है, ये आपकी जिम्मेदारी है।”

Read More-प्रयागराज पहुंचे मोहम्मद कैफ, महाकुंभ से पहले संगम में लगाई डुबकी

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts