CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज के दौरे पर गए हुए थे। महाकुंभ में सीएम योगी का यह तीसरा दौर था। महाकुंभ पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मौनी अमावस्या को लेकर जायजा लिया। वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने विश्व हिंदू परिषद के मंच से कहा कि भारत की सनातन परंपरा का रूप दुनिया देख रही है। यह संदेश पूरे दुनिया के लिए दिव्य होना चाहिए। याद करिए 1980 के बाद जो भी कुंभ या महाकुंभ का आयोजन हुआ तब से संतों का संकल्प मूर्त रूप लेता रहा जो संकल्प पारित होते थे वह एक-एक करके हमको देखने को मिल रहे हैं।
VHP के मंच से बोले सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि,’विश्व हिंदू परिषद सभी संतों का मंच बना है अब याद करिए 500 सालों में हमारी पीढ़ी सबसे सौभाग्यशाली हैं कई पीढ़ी नहीं देख पाई जो हमें देखने को मिला है। मैंने वह दृश्य भी देखा जब प्राण प्रतिष्ठा होने के अगले दिन अपेक्षा से ज्यादा भीड़ हुई थी। कोई राम मंदिर का पिलर पकड़ कर और कोई जमीन पर आंखों में आंसू लिए भगवान के दर्शन का इंतजार कर रहा था लेकिन इसके लिए धैर्य जरूरी है। सनातन धर्म की तुलना किसी झाड़ी से नहीं हो सकती गुरु गोविंद जी महाराज ने इसी धर्म के लिए बलिदान दिया था।’
एकता से अखंड रहेगा ये देश-सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि,’भगवान राम एकता का काम करते हैं। निषाद राज को ऐसी धरती से गले लगाया था जब वह आगे बढ़े तो साबरी को अपना सानिध्य प्रस्तुत किया था। ऐसा ही संदेश दुनिया में जाना चाहिए। सनातन धर्म का एक ही संदेश एकता से अखंड रहेगा ये देश। भारत में वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी बन रही है गरीब के लिए भोजन की व्यवस्था हो रही है,चार करोड़ को घर मिल गया है।’
Read More-महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने केक काटकर खास अंदाज में मनाया अपना बर्थडे, वायरल हो रहा वीडियो
