UP Lok Sabha Election: श्री वस्ती में आज विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर निशान साधा है। इस जनसभा में उमड़ी विशाल भेद से सभी प्रत्याशियों के लिए मायावती ने वोट मांगे और उन्होंने एक बहुत बड़ा दावा भी किया है। मायावती ने कहा हमने हर समाज को टिकट बंटवारे में भागीदारी दी है देश और कई राज्यों में पहले कांग्रेस की सत्ता रही है। लेकिन उनकी गलत नीतियों की वजह से इन्हें केंद्र की सत्ता से बाहर होना पड़ा है।
बीजेपी आसानी से सत्ता में वापस नहीं आएगी-मायावती
लोकसभा चुनाव के बीच श्री वस्ती लोकसभा के कटरा स्थित पर्यटन मैदान में आज बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती नाम मंडल स्तरीय प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगते हुए भाजपा पर जुबानी हमला बोला और कहा,’पिछले कुछ दिनों में बीजेपी और उनके सहयोगी दल सत्ता में काबिज हो गए। लेकिन जातिवादी और पूंजीवादी सांप्रदायिक व द्वेष पूर्ण नीतियों से और इनकी कथनी और करनी में काफी अंतर होने की वजह से लगता है कि बीजेपी भी आसानी से सत्ता में वापस आने वाली नहीं हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि अगर एवं में कोई गड़बड़ी नहीं हुई तो इस बार सरकार जरूर बदलेंगी। इस बार उनकी कोई जुमले बाजी नाटक बाजी और गारंटी नहीं चल पाएगी।’
विपक्ष पर कसा तंज
मायावती ने इलेक्टाॅरल बाॅन्ड को लेकर तंज कसते हुए कहा,”देश में सिर्फ एक ऐसी पार्टी बीएसपी है जिस पर इलेक्टाॅरल बाॅन्ड को लेकर कोई भी आरोप नहीं लगा है। कोई दूसरी पार्टियों ने धन्ना सेठों और पूंजी पतियों से पैसा लिया है। बीजेपी ने ज्यादातर मुस्लिम समुदाय का शोषण किया है। धर्म और हिंदुत्व के आड़ में लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है।”
Read More-‘अगले साल रिटायर होंगे PM मोदी..’अमित शाह को लेकर भी केजरीवाल ने की भविष्यवाणी
