MP Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश के बैतूल से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों जोर -शोरों से प्रचार में जुट चुकी है। सीएम मोहन यादव और शिवराज सिंह चौहान के अलावा कमलनाथ, जीतू पटवारी समेत सभी दिग्गज मैदान में उतर चुके हैं। इसी बीच इस दुख भरी खबर ने सभी को परेशान कर दिया है। बताया जा रहा है कि अशोक भलावी के सीने में दर्द की शिकायत थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बैतूल लोकसभा सीट से थे उम्मीदवार
मायावती की पार्टी बसपा ने बैतूल लोकसभा सीट पर अशोक भलावी को उम्मीदवार घोषित किया था। वहीं कांग्रेस ने रामू टीकम को मैदान में उतारा था और बीजेपी ने दुर्गादास को फिर से मौका दिया था। बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन से उनके परिवार में मातम पसर गया है। उनके निधन की जानकारी बहुजन समाजवादी पार्टी की ओर से दी गई है।
इस दिन होगा मतदान
मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है। लोकसभा चुनाव के वेटिंग के दूसरे फेज में ही बैतूल में मतदान किया जाएगा।
Read More-अपने ही बेटे को चुनाव हराना चाहता है ये दिग्गज नेता कहा-‘मेरा बेटा जितना नहीं चाहिए…’