Rouse Avenue Court: बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न के मामले में आज बृजभूषण शरण सिंह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंचे थे। कोर्ट में जाने से पहले बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि आरोप सिद्ध हुए तो फांसी पर लटक जाऊंगा। जब वह कोर्ट से बाहर निकले तो पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जो चर्चा में आ गया।
मजाक चल रहा है क्या- बृजभूषण सिंह
बृजभूषण शरण सिंह ने कोर्ट में जाने से पहले कहा था कि, ‘आप साबित हुए तो फांसी पर लटक जाऊंगा।’ जब वह कोर्ट से बाहर निकले तो उनसे सवाल किया गया कि, ‘शाम को आइए फिर, फांसी पर लटक जाते हैं।’ फांसी से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए कहा, मजाक चल रहा है क्या। बृजभूषण ने कहा कि अभी मेरे ऊपर चार्ज फ्रेम हुआ है, पुलिस ने मेरे ऊपर चार्ज फ्रेम किया है। अब कोर्ट में उन्हें साबित करना है। कोर्ट ने उन्हें मामले में उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों की जानकारी दी है।’
मेरे पास बेगुनाही के पूरे सबूत हैं
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मेरे पास बेगुनाही के पूरे सबूत हैं। दिल्ली पुलिस को यह साबित करना है कि मैं गुनाह किया है। लेकिन मैंने कोई गुनाह नहीं किया और यही बात मैंने कोर्ट में कही है। बृजभूषण सिंह ने बताया कि कोर्ट ने उनसे पूछा आप अपने ऊपर लगाए गए आरोप स्वीकार करते हैं? तो उन्होंने कहा, नहीं क्योंकि उन्होंने कोई गलती नहीं की है।