Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र ठुकराने के बाद कांग्रेस पर भाजपा नेता तंज कस रहे हैं। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को राम विरोधी करार देते हुए जोरदार हमला बोला है। अब इसी बीच बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए एक बहुत बड़ा बयान दिया है। बीजेपी सांसद ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है राम मंदिर तो बहाना है। इतना ही नहीं बृजभूषण शरण सिंह ने यह तक कह दिया कि इनको आमंत्रण पत्र भेजना ही नहीं चाहिए था।
बृजभूषण शरण सिंह ने दिया बड़ा बयान
कांग्रेस द्वारा आमंत्रण पत्र ठुकराए जाने के बाद भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तीखा हमला बोलते हुए कहा,” राम मंदिर के निर्माण में पग-पग रोडा अटकाने का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों को निमंत्रण ही नहीं देना चाहिए। कार्य सेवकों पर जो गोली चली थी उस पर स्वामी प्रसाद मौर्य कह रहे हैं की गोली सही चली थी। राम मंदिर का विरोध किया है यह स्पष्ट है। राम मंदिर तो सिर्फ बहाना है यह विचारधारा की लड़ाई है।”
22 जनवरी को होगा भव्य कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है जिसको लेकर पूरे देश में इस वक्त काफी जोरों से तैयारी चल रही हैं। सभी नेताओं को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 22 जनवरी को सभी शिक्षण संस्थान और बैंकों को बंद करने के आदेश दिए हैं।
Read More-3 साल की हुई वामिका, लेकिन विराट-अनुष्का ने अभी तक नहीं दिखाया बेटी का चेहरा
