Thursday, November 21, 2024

मतदान से पहले भोजपुरी अंदाज में PM मोदी ने वाराणसी के लोगों को दिया खास संदेश,कहा- ‘अब काशी के विकास को’

PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को किया जाएगा। पीएम मोदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। 1 जून को वाराणसी में मतदान होना है। जिससे पहले पीएम मोदी ने एक पोस्ट शेयर कर काशी के लोगों को एक खास संदेश दिया है।

काशी के लोगों को पीएम मोदी ने दिया खास संदेश

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भोजपुरी अंदाज में पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है,”काशी के सभी परिवारजनों को मेरा प्रणाम,लोकसभा चुनाव के मतदान का दिन आ गया है। मेरे लिए काशी भक्ति, शक्ति और विरक्ति की नगरी है। काशी विश्व की सांस्कृतिक राजधानी है, संगीत की धरती है। इस नगरी का प्रतिनिधि होना बाबा विश्वनाथ की असीम कृपा से और आप काशीवासियों के आशीर्वाद से ही संभव है।अब काशी के विकास को नई ऊंचाई देने का अवसर है, ये तभी हो पाएगा जब काशी के लोग 1 जून को अधिक से अधिक मतदान करेंगे. काशी के युवा, नारी शक्ति और किसानों से विशेष आग्रह है।”

पीएम ने वोट करने की जनता से की अपील

पीएम मोदी ने आगे लिखा,”आप लोगों का एक-एक वोट मेरी शक्ति को बढ़ाएगा, मुझे नई ऊर्जा देगा। आप लोगों को याद रखना है कि पहले मतदान फिर जलपान।मुझे याद है, मेरे नामांकन वाले दिन युवा पीढ़ी बहुत उत्साहित थी। अब यही उत्साह हर बूथ पर दिखे, मेरा यही आग्रह है। काशी पिछले 10 वर्ष में युवा कल्याण और विकास की राजधानी बन गई है। सांसद खेल प्रतियोगिता में मैंने आप लोगों का उत्साह देखा है। काशी के लिए इस बार का चुनाव नवकाशी के साथ ही विकसित भारत के निर्माण का भी चुनाव है। काशी के लोगों को 1 जून के दिन नया रिकॉर्ड बनाना है।” आपको बता दे जिस समय वाराणसी में मतदान किया जाएगा उस समय पीएम मोदी ध्यान मग्न होंगे।

Read More-‘भितरघातियों की पहचान हो चुकी है…’, पार्टी के नेताओं की केंद्रीय मंत्री ने की विभीषण से तुलना

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles